Jamshedpur News : साक्ष्य के अभाव में 40 लाख रुपये की ठगी का आरोपी महेश पोद्दार बरी समेत कोर्ट की कई खबरें
Jamshedpur News : साइबर मामलों के विशेष कोर्ट (एडीजे-2) न्यायाधीश आभाष वर्मा ने सोमवार को साक्ष्य के अभाव में 40 लाख रुपये साइबर क्राइम के आरोपी महेश पोद्दार को बरी करने का फैसला किया.
Jamshedpur News :
साइबर मामलों के विशेष कोर्ट (एडीजे-2) न्यायाधीश आभाष वर्मा ने सोमवार को साक्ष्य के अभाव में 40 लाख रुपये साइबर क्राइम के आरोपी महेश पोद्दार को बरी करने का फैसला किया.कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रकाश झा ने पैरवी की थी. मालूम हो कि पुलिस रिकार्ड के मुताबिक मानगो शंकोसाई निवासी महेश पोद्दार,राहुल केसरी,राहुल मिश्रा, मंतोष पोद्दार, योगेश शर्मा, राकेश महतो और धीरज मिलकर गूगल पर नकली ‘लोगो’ बना फर्जीवाड़ा कर करोड़ा रुपये साइबर क्राइम कर छह सौ लोगों के साथ ठगी की थी. लेकिन कोर्ट में आरोपी महेश पोद्दार पर लगाये गये आरोप साबित नहीं हो सका.जेल में बंद जीएसटी घोटाला के आरोपी सुमित गुप्ता की जमानत खारिज की
जमशेदपुर :
एडीजे-3 निशांत कुमार के कोर्ट ने सोमवार को जीएसटी घोटाला के आरोपी सुमित गुप्ता की जमानत खारिज की. कोर्ट में बचाव पक्ष से अधिवक्ता प्रकाश झा और अभियोजन पक्ष से जीएसटी के पैनल अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार मौजूद थे. मालूम हो कि जीएसटी अधिकारियों टीम ने सात माह पूर्व अप्रैल में कोलकाता से जीएसटी घोटाला करने के आरोपी सुमित गुप्ता व उसके भाई अमित गुप्ता को गिरफ्तार किया था.मानगो डिलेवरी ब्वॉय को गोली मारने के केस में डॉक्टर की हुई गवाही
जमशेदपुर :
एडीजे8 के पट्टादार के कोर्ट में गत वर्ष मानगो सहारा सिटी सोसाइटी में डिलीवरी ब्वॉय अभिषेक मिश्रा को गोली मारने के केस में डॉक्टर की गवाही हुई. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रकाश झा मौजूद थे. मालूम हो कि गत वर्ष मानगो सहारा सिटी सोसाइटी में डिलीवरी ब्वॉय अभिषेक मिश्रा के साथ हुए एक विवाद में बिल्डर दीपक चौधरी ने गोली मार दी थी. घटना के बाद बिल्डर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है