Jamshedpur News : मंईयां सम्मान योजना : प्रखंड व अंचल कार्यालय में हर दिन लगी रही महिलाओं की लंबी कतार

Jamshedpur News : जमशेदपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा करने व आवेदन में हुई त्रुटि को सुधार करवाने के लिए रोजाना सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 9:08 PM
an image

रोजाना बैरंग लौट रही है कई महिलाएं

Jamshedpur News :

जमशेदपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा करने व आवेदन में हुई त्रुटि को सुधार करवाने के लिए रोजाना सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं. मंईयां योजना से संबंधित समस्या के समाधान के लिए प्रखंड कार्यालय में एक काउंटर बनाया गया है. जिसमें पंचायत क्षेत्र की महिलाएं आकर अपनी समस्या का समाधान करवा रही हैं. अंचल कार्यालय में दो काउंटर बनाये गये हैं. यहां दोनों काउंटर में सुबह 10 बजे से 150-200 की संख्या में शहरी क्षेत्र की महिलाएं लाइन में लगी रही हैं. इन काउंटरों में इतनी भीड़ लग रही है कि कई महिलाएं रोजाना अपनी समस्या का समाधान के लिए आ तो रही हैं, लेकिन लाइन में लगने के बाद भी काउंटर तक नहीं पहुंच पा रही है. जबकि सभी काउंटर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित हो रहे हैं. प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन व उपप्रमुख शिव कुमार हांसदा ने बीडीओ से काउंटर बढ़ाने को कहा है, ताकि महिलाओं की समस्या का समाधान आसानी से हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version