10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : एनडीए को जितायें, राज्य में गोगो दीदी योजना व बहाली प्रक्रिया शुरू होगी : चंपाई

Jamshedpur News : जुगसलाई विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी रामचंद्र सहिस के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने कहा कि एनडीए को इस बार सत्ता दिलायें

झारखंड आंदोलन के दौरान कांग्रेस सरकार ने गोली चलाने का किया काम

बोड़ाम के हाटतोला मैदान में जुगसलाई से एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा

Jamshedpur News :

जुगसलाई विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी रामचंद्र सहिस के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने कहा कि एनडीए को इस बार सत्ता दिलायें, राज्य में गोगो दीदी योजना लागू होगी व बहाली प्रक्रिया फिर से शुरू होगी. श्री सोरेन बुधवार को बोड़ाम के हाटतोला मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित रहे थे. उन्होंने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद के साढ़े चार साल की वर्तमान सरकार के कार्यकाल की तुलना में मेरा पांच महीना का कार्यकाल रहा. जिसमें तीन माह लोकसभा चुनाव में बीत गया. सिर्फ दो महीना में जो काम किया था वह एक मिसाल है. जनजातीय भाषा और बांग्ला, ओड़िया, नागपुरी व खोरठा भाषा में प्राइमरी स्तर से पढ़ाई का निर्णय लिया. शिक्षकों की बहाली का प्रयास किया तो सत्ता से बाहर कर दिया गया. दो महीना में शिक्षक व सिपाही की बहाली की प्रक्रिया शुरू करायी लेकिन उसे भी बंद करा दिया. मैं भाजपा में किसी को साथ लेकर नहीं आया, लेकिन आज लाखों लोगों का समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड आंदोलन के दौरान कांग्रेस सरकार ने गोली चलवायी. गुवा गोलीकांड, केरूकोचा साबुआ हांसदा गोलीकांड, खरसावां गोलीकांड व अजीत धनंजय महतो गोलीकांड कांग्रेस सरकार में हुआ. उन्होंने कहा कि राजद कभी झारखंड के पक्ष में नहीं रहा.

झारखंडी अस्मिता को बचाने का संकल्प लेकर आया हूं : सुदेश महतो

आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखंडी अस्मिता को बचाने का संकल्प लेकर आया हूं. आप रामचंद्र सहिस को जीत का आशीर्वाद दें. उन्होंने कहा कि मुंडारी, हो और कुड़माली को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है. सुदेश महतो ने कहा कि पिछले चुनाव में वादा करने वाले हेमंत सोरेन इस बार कांग्रेस के पीछे जाकर छिप गये और गठबंधन के तहत सात वादा किया. क्योंकि उन्हें पता है कि पिछली बार का एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा और आजसू के विचार में जो अंतर आया उससे सिर्फ भाजपा और आजसू को नहीं बल्कि पूरे राज्य की जनता को नुकसान हुआ है. सुदेश ने आरोप लगाया कि चार माह से बुजुर्गों की पेंशन का पैसे बंद करके मुख्यमंत्री मंईयां में दिया जा रहा है.

हेमंत सोरेन सरकार को हर मोर्चे पर विफल : विद्युत वरण महतो

जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने हेमंत सोरेन सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि युवाओं को नौकरी मिलने तक भत्ता देंगे, महिलाओं को चूल्हा खर्च देने का वादा करके ठग लिया. अब चुनाव सामने आया तो मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से एक हजार देना शुरू किया, लेकिन बूढ़े बुजुर्गों का पेंशन बंद कर दिया.

झूठे वादे करके लोगों को ठगने का काम : सहिस

एनडीए प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने कहा कि झामुमो की सरकार और उसके नेता बड़े झूठे हैं. इस बार भी घोषणा पत्र में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने का वादा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झूठे वादे करने वाली सरकार और उसके नेता को जवाब देने की जरूरत है. चुनावी सभा को भाजपा नेता मुचीराम बाउरी, आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, सरस्वती सहिस, प्रदीप बेसरा, प्रदीप कुमार महतो, श्याम कृष्णा महतो, रामनाथ महतो, रामकृष्ण महतो, निर्मल सिंह, मृत्युंजय सिंह, आदित्य महतो ने भी संबोधित किया.

सुदेश के नेतृत्व में जेएलकेएम नेताओं ने की आजसू की सदस्यता

आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के समक्ष सभा के दौरान जेएलकेएम पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उज्जवल महतो व त्रिलोचन भगत के नेतृत्व में कई लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ली. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने अंग वस्त पहनाकर सभी का स्वागत किया. सदस्यता लेने वालों में अजीत भगत, अहिला भगत, संगीता भगत, पार्वती भगत, गणेश भगत, वीरेन भगत, सुखदेव भगत, आनंद महतो, त्रिलोचन महतो, राकेश महतो, गीता रानी महतो, सरस्वती भगत, ठाकुर मणी महतो, शुकमणि महतो, ब्लू रानी महतो, पूजा महतो, हरेंद्र नाथ महतो, रेवा महतो, जीवा महतो आदि प्रमुख थे. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के संतोष महतो ने भी सुदेश महतो के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें