14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : सर्वाधिक मत मिले मंगल को, सबसे बड़े मार्जिन से जीते दीपक, कम मत पाकर भी विधायक बने सिंकु

Jamshedpur News : कोल्हान की 14 विधानसभा सीटों में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी को सर्वाधिक 121290 मत मिले, जबकि जगन्नाथपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु मात्र 57639 मत लाकर भी विधायक बन गये.

-कोल्हान की 14 सीटों में छह विधायकों ने एक लाख से अधिक मत हासिल किये

Jamshedpur News :

कोल्हान की 14 विधानसभा सीटों में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी को सर्वाधिक 121290 मत मिले, जबकि जगन्नाथपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु मात्र 57639 मत लाकर भी विधायक बन गये. कोल्हान में 107367 मत पाकर जीतने वाले विधायक बने चाईबासा के दीपक बिरुवा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी गीता बलमुचु को 64385 मतों से पराजित किया. दीपक बिरुवा को जीत का अंतर कोल्हान में सर्वाधिक रहा. सर्वाधिक मत पानेवालों में दूसरे नंबर पर पोटका के संजीव सरदार (120322), तीसरे पर सरायकेला के चंपाई सोरेन (119379), चौथे पर चाईबासा के दीपक बिरुवा (107367), पांचवें पर पूर्वी जमशेदपुर से पूर्णिमा साहू (107191) मिले. छठे स्थान पर पश्चिम जमशेदपुर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी सरयू राय 103631 मत लाकर विधायक बने. बड़ी मार्जिन से चुनाव जीतनेवालों में दूसरा नाम मझगांव से झामुमो विधायक निरल पूर्ति (94163) का है, जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के बड़कुंवर गागराई को 59603 मतों से पराजित किया. तीसरे बड़ी मार्जिन से जीत जुगसलाई के मंगल कालिंदी ने हासिल की. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी आजसू नेता रामचंद्र सहिस को 43445 मतों से पराजित किया. पूर्वी जमशेदपुर से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहु भले ही अपने ससुर रघुवर दास की 2014 में मिली 70 हजार से अधिक की जीत के अंतर को तोड़ पायी, लेकिन उन्होंने 42871 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार को पराजित कर चौथी बड़े मार्जिनवाली जीत हासिल की. कोल्हान में सबसे कम मार्जिन से मर्जिनवाली जीत जगन्नाथपुर से सोनाराम सिंकू की हुई. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को 7383 मतों से पराजित किया. दूसरे कम मार्जिनवाली जीत का श्रेय जमशेदपुर पश्चिम से जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सह मंत्री बन्ना गुप्ता को 7863 मतों से पराजित कर हासिल किया. तीसरी कम मार्जिन की जीत में चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव का नाम शामिल है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड को 9310 मतों से पराजित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें