Jamshedpur News : मानगो में जाम हुआ आम, दिन भर रेंगती रहीं गाड़ियां
Jamshedpur News : मानगोवासियों के लिये जाम अब आम होता जा रहा है. हर दिन वाहनों की लंबी कतार मानगो पुल से डिमना रोड के अलावा हाथी-घोड़ा मंदिर मार्ग और भुइयांडीह रोड में लग रही है.
मानगो पुल पर बुधवार को भी सुबह से शाम तक बीच-बीच में लगता रहा जाम
स्कूली वैन के अलावा कई वाहन जाम में फंसे
फ्लाइओवर के निर्माण में लगे वाहन में डीजल डालने के लिए सड़क पर खड़े टैंकर के कारण लगी जाम
Jamshedpur News :
मानगोवासियों के लिये जाम अब आम होता जा रहा है. हर दिन वाहनों की लंबी कतार मानगो पुल से डिमना रोड के अलावा हाथी-घोड़ा मंदिर मार्ग और भुइयांडीह रोड में लग रही है. मानगो से साकची आने में लोगों को घंटों लग जा रहा है. बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. बुधवार की सुबह मानगो पुल पर करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा. जाम में स्कूली वैन के अलावा कई कंपनी के कर्मचारी और एंबुलेंस भी फंसी रही. सुबह करीब छह बजे से ही पुल पर जाम लग गया था. स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और कंपनी जाने की होड़ में लोग एक-दूसरे को ओवरटेक कर बेतरतीब तरीके से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. जिसके कारण जाम बढ़ता चला गया. इसके अलावा फ्लाइओवर के निर्माण में लगे वाहन में डीजल भरने के लिये टैंकर से डीजल मंगाया जाता है. वाहन में डीजल डालने के लिये टैंकर को मेन रोड पर खड़ा कर दिया जाता है. जिसके कारण भी जाम लग रहा है.मालूम हो कि मानगो में फ्लाइओवर निर्माण का कार्य तेजी से जारी है. फ्लाइओवर के लिये जगह -जगह पीलर बनाने का काम चल रहा है. जिसके लिये ठेका कंपनी द्वारा पीलर के आसपास के क्षेत्र को घेर दिया गया है. रास्ता संकरा होने की वजह से हर दिन लोगों को जाम से रूबरू होना पड़ रहा है. इसके अलावा नो इंट्री खुलने के दौरान भी भारी वाहनों के आवागमन होने से वाहनों की लंबी कतार लग रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है