Jamshedpur News : मानगो : 82 होल्डिंग टैक्स डिफॉल्टरों को नोटिस, बैंक खाता होगा फ्रीज
Jamshedpur News : मानगो नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स बकाया रखने वाले 82 डिफॉल्टरों को नोटिस जारी किया है. नगर निगम प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बकाया राशि जमा नहीं की गयी तो
Jamshedpur News :
मानगो नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स बकाया रखने वाले 82 डिफॉल्टरों को नोटिस जारी किया है. नगर निगम प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बकाया राशि जमा नहीं की गयी तो संबंधित उपभोक्ताओं के बैंक खाते फ्रीज कर दिये जायेंगे और बकाये राशि की वसूली की जायेगी.उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने राजस्व विभाग की बैठक में सख्त निर्देश देते हुए डिफॉल्टरों से हर हाल में टैक्स वसूली सुनिश्चित करने को कहा है. प्रमुख डिफॉल्टरों में समय कंस्ट्रक्शन (3.54 लाख), अंजुमन इत्तेदुल मुसलिम सोसाइटी (3.08 लाख), लिमरा होम्स (2.34 लाख), पीएम एसोसिएट (1.91 लाख) और भोला बाबा यूटिलिटी (1.03 लाख), कार केयर यस पैलेस 1.94 लाख, शिवाल्य मोटर्स यस पैलेस 2.75 लाख रुपये शामिल है. नगर निगम की इस सख्ती से टैक्स भुगतान में तेजी आने की उम्मीद है. प्रशासन ने बकायादारों को जल्द से जल्द टैक्स जमा करने की अपील की है, ताकि सख्त कार्रवाई से बचा जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
