Jamshedpur News : 65 घंटे बाद सिदगोड़ा के झरना घाट पर मिला मनीष का शव

Jamshedpur News : भुइयांडीह बाबूडीह घाट के पास सुवर्णरेखा नदी में डूबे छोटा गोविंदपुर चांदनी चौक निवासी मनीष कुमार का शव तीन दिनों के बाद सुवर्णरेखा नदी के सिदगोड़ा स्थित झरना घाट से बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:19 PM

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

भुइयांडीह बाबूडीह में गोविंदपुर के मनीष की सुवर्णरेखा नदी में डूबने का मामला

Jamshedpur News :

भुइयांडीह बाबूडीह घाट के पास सुवर्णरेखा नदी में डूबे छोटा गोविंदपुर चांदनी चौक निवासी मनीष कुमार का शव तीन दिनों के बाद सुवर्णरेखा नदी के सिदगोड़ा स्थित झरना घाट से बरामद किया गया. पानी में काफी देर रहने के कारण शव काफी फूल गया था. सोमवार की सुबह नदी में नहाने गये लोगों की नजर शव पर पड़ी. लोगों ने सिदगोड़ा पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस शव को स्थानीय लोगों की मदद से पानी से बाहर निकाली. उसके बाद मनीष के परिवार के लोगाें को मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त करवायी. शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.बताया जाता है कि शुक्रवार को मनीष बाबूडीह घाट पर डूब गया था. डूबने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय मछुआरों की मदद से करीब डेढ़ घंटे तक मनीष की तलाश नदी में की गयी. शनिवार और रविवार को भी गोताखोरों ने नदी में मनीष की तलाश की, मगर उसका कहीं पता नहीं चल पाया.

सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को जिला प्रशासन की मदद से एनडीआरएफ को बुलाया गया था. लेकिन उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने शव की जानकारी दी. इस कारण से एनडीआरएफ को मना कर दिया गया. मृतक के परिवार के लोगों ने नदी घाट पर मनीष के साथ गयी किशोरी और एक लड़के पर हत्या कर नदी में शव फेंकने का आरोप लगाया है. इस संबंध में परिजन ने थाने में भी आवेदन दिया है. जिस पर वरीय अधिकारी से बात कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version