Jamshedpur News :
टाटा स्टील वायर डिवीजन में शुक्रवार को नये वर्ष के मौके पर केक कटिंग किया गया. टाटा स्टील लिमिटेड के लॉग प्रोडक्ट्स के वीपी आशीष अनुपम और यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से केक कटिंग किया. अपने संबोधन में वीपी आशीष अनुपम ने कहा कि कंपनी के समक्ष कई चुनौतियां है. वर्तमान में परिस्थितियां बदली है. उन्होंने कहा कि चुनौतियों को हम लागत में कमी, फिजूल खर्ची पर रोक लगा पूरा करेंगे. अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने भी प्रबंधन को आने वाली चुनौतियों में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस मौके पर प्रबंधन की ओर से जेके सिंह, शिल्पी सिवांगी, चितरंजन ठाकुर, महामंत्री पंकज कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीकांत सिंह, अमित सरकार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है