Jamshedpur News : आज से 16 सितंबर तक 18 स्कूल/कॉलेजों में कई कक्षाएं सस्पेंड

Jamshedpur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 सितंबर को गोपाल मैदान में सभा है. उनकी सुरक्षा को लेकर एसपीजी के साथ कई अन्य प्रकार के करीब पांच हजार सुरक्षा बल भी शहर पहुंचेंगे. उन सुरक्षा बल के जवानों को रहने की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर के 18 शिक्षण संस्थानों को जगह उपलब्ध कराने की बात कही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 12:47 AM

Jamshedpur News :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 सितंबर को गोपाल मैदान में सभा है. उनकी सुरक्षा को लेकर एसपीजी के साथ कई अन्य प्रकार के करीब पांच हजार सुरक्षा बल भी शहर पहुंचेंगे. उन सुरक्षा बल के जवानों को रहने की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर के 18 शिक्षण संस्थानों को जगह उपलब्ध कराने की बात कही है. इसके अनुरूप 13 सितंबर से 16 सितंबर तक स्कूल प्रबंधन ने कई जूनियर कक्षा को सस्पेंड कर दिया है. स्कूल प्रबंधन द्वारा अपने स्तर पर जवानों के रहने की व्यवस्था करने को कहा गया है, ताकि जवानों को कोई दिक्कत न हो.

यहां रखे जायेंगे जवान :

दयानंद पब्लिक स्कूल, उत्कल समाज हाई स्कूल गोलमुरी, केवी टाटानगर, डीबीएमएस हाई स्कूल कदमा, ग्रेजुएट कॉलेज, जेएच तारापोर स्कूल धतकीडीह, राजेंद्र विद्यालय, करीम सिटी कॉलेज, केरला समाजम गोलमुरी, साकची हाई स्कूल साकची, डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर, भारत सेवाश्रम संघ सोनारी, राम कृष्ण मिशन सिस्टर निवेदिता गर्ल्स स्कूल बर्मामाइंस, गुरुनानक हाई स्कूल मानगो, टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल , जुस्को स्कूल साउथ पार्क, को-ऑपरेटिव कॉलेज मल्टीपरपस हॉल, को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version