Jamshedpur News : आस्तिक महतो की माताजी के श्राद्धकर्म में पहुंचे कई लोग

Jamshedpur News : झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता आस्तिक महतो की माताजी मंदाकिनी महतो का श्राद्धकर्म शुक्रवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर झामुमो के घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, पश्चिमी जमशेदपुर विधायक बन्ना गुप्ता समेत कई लोग पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:26 PM

शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की

Jamshedpur News :

झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता आस्तिक महतो की माताजी मंदाकिनी महतो का श्राद्धकर्म शुक्रवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर झामुमो के घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, पश्चिमी जमशेदपुर विधायक बन्ना गुप्ता, पोटका विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे. इसमें सामाजिक संगठनों और इंडिया गठबंधन में शामिल विभिन्न राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. श्राद्धकर्म में लालटू महतो, गोपाल महतो, अंकित महतो, प्रह्लाद लोहरा, रोहित लोहरा, सूरज कुमार और शेरा नाग सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए.इस मौके पर स्व. मंदाकिनी महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके व्यक्तित्व व योगदान को याद किया. बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version