Jamshedpur News : राजधानी समेत कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही, यात्री परेशान
Jamshedpur News : ठंड और कोहरे के कारण कई ट्रेनों की रफ्तार थम सी गयी है. राइट टाइम चलते वाली ट्रेनें भी घंटों देर से चल रही है. इसके अलावा कई ट्रेनें पहले से ही रद्द है.
ठंड और कोहरे ने बढ़ायी यात्रियों की परेशानी
Jamshedpur News :
ठंड और कोहरे के कारण कई ट्रेनों की रफ्तार थम सी गयी है. राइट टाइम चलते वाली ट्रेनें भी घंटों देर से चल रही है. इसके अलावा कई ट्रेनें पहले से ही रद्द है. घने कोहरे के कारण खास तौर पर नयी दिल्ली से होकर आने वाली ट्रेनों की रफ्तार थम चुकी है. हालात यह है कि सबसे बेस्ट ट्रेन कही जाने वाली राजधानी तेजस एक्सप्रेस भी 10 से 12 घंटे देर से चल रही है. भुवनेश्वर से खुलकर टाटानगर आकर फिर दिल्ली जाने वाली भुवनेश्वर राजधानी तेजस एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 9.30 बजे पहुंचनी थी, लेकिन यह ट्रेन रैक की उपलब्धता नहीं होने के कारण शाम करीब 6.30 बजे खुली. इसी तरह रैक नहीं होने के कारण नयी दिल्ली से टाटानगर होकर भुवनेश्वर जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द करना पड़ा. ट्रेनों के पहिए सुस्त पड़ गये हैं. ट्रेनों के लेट से चलने के कारण टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों का भीषण ठंड में हाल-बेहाल है. जानकारी के अनुसार दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर इसका असर साफ दिखाई दे रहा है. नयी दिल्ली भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी 9 घंटे लेट चल रही है. भुवनेश्वर नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत कई प्रीमियम ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे की देर से चल रही है. यही नहीं टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों को सही जानकारी तक नहीं मिल पा रही है, जिससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों में इसको लेकर गुस्सा देखा गया.क्या कहते हैं यात्री :1. यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 11:40 बजे आती है, परंतु अब तक ट्रेन टाटानगर नहीं पहुंच पायी है. विलंब होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हम लोग परेशान हैं. ऊपर से ठंड के मौसम में यह परेशानी दोगुना हो गयी है.यशदेव, यात्री, टाटानगर2. टाटा थावे ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. मुंगेर जाना है. वहां पढ़ाई के लिए जाना समय पर जरूरी है. समय पर ट्रेन नहीं चल रही है. यात्रियों के अलावा सफर कर रहे मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हम लोग त्रस्त हो चुके है.इनामुलिक, यात्री, जगन्नाथपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है