Jamshedpur News : टाटा-बक्सर, हटिया, झाड़ग्राम मेमू समेत कई ट्रेनें रद्द, कुछ को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
Jamshedpur News : टाटानगर से बिहार, रांची, धनबाद सहित आसनसोल के रास्ते रेल मार्ग से सफर करनेवाले यात्रियों को नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
आद्रा में होगा रेल ट्रैक पर कार्य : 18 से 24 नवंबर तक बढ़ेगी टाटा से बिहार, रांची, धनबाद, आद्रा, आसनसोल के रेल यात्रियों की परेशानी
Jamshedpur News :
टाटानगर से बिहार, रांची, धनबाद सहित आसनसोल के रास्ते रेल मार्ग से सफर करनेवाले यात्रियों को नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस कारण आद्रा होकर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी. ये ट्रेनें टाटा, रांची, धनबाद, आसनसोल और झाड़ग्राम के बीच चलती है. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन में विकासात्मक कार्य को लेकर 18 से 24 नवंबर तक कई रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.रद्द होने वाली ट्रेनों के नाम
– हटिया-टाटा-हटिया एक्सप्रेस (18602/18601) 18, 20, 23 व 24 नवबंर को अप-डाउन रहेगी रद्द.– झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस (18019/18020) 24 नवबंर को अप-डाउन रहेगी रद्द.- टाटा-बक्सर एक्सप्रेस (18183) 23 और 24 नवंबर को रद्द रहेगी.
– बक्सर-टाटा एक्सप्रेस (18184) 24 और 25 नवंबर को रद्द रहेगी.- आसनसोल-टाटा-आसनसोल इटंर सिटी एक्सप्रेस (13512/13511) 24 नवबंर को अप-डाउन रद्द रहेगी.– आद्रा-बाराभूम-आद्रा मेमू पैसेंजर (08647/08648) 24 नवंबर को अप-डाउन रद्द रहेगी.- आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर (03594/03593) 24 नवंबर को अप-डाउन रहेगी रद्द.
– आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर (08644/08643) 24 नवंबर को अप-डाउन रहेगी रद्द.- आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर (03598/03597) 24 नवंबर को अप-डाउन रद्द रहेगी.– टाटा-आसनसोल-बाराभूम मेमू पैसेंजर (08174/08652) 24 नवंबर को अप-डाउन रद्द रहेगी.- आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर (08680/08679) 19, 22 और 24 नवंबर को अप-डाउन रद्द रहेगी.
शॉर्ट टर्मिनेटेड होने वाली ट्रेनें
– आसनसोल- टाटा मेमू पैसेंजर (08173) 24 नवंबर को आद्रा में समाप्त होगी. ट्रेन आद्रा-टाटा के बीच रद्द रहेगी.– बाराभूम-आसनसोल मेमू पैसेंजर (08651) आद्रा से आरंभ होगी. ट्रेन आद्रा-बराभूम के बीच 24 नवंबर को रद्द रहेगी.- धनबाद-टाटा-धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस (13301/13302) 24 नवंबर को आद्रा में समाप्त होगी. आद्रा से धनबाद लौट जायेगी. ट्रेन आद्रा-टाटा-आद्रा के बीच रद्द रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है