Jamshedpur News : टिनप्लेट के डेवलपमेंट के लिए बिजनेस काउंसिल का एमडी नरेंद्रन ने किया गठन
Jamshedpur News : टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने टिनप्लेट के विकास को लेकर नया टिनप्लेट बिजनेस काउंसिल का गठन कर दिया है. टाटा स्टील के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीएफओ कौशिक चटर्जी को बिजनेस काउंसिल का चेयरमैन बनाया गया है
Jamshedpur News :
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने टिनप्लेट के विकास को लेकर नया टिनप्लेट बिजनेस काउंसिल का गठन कर दिया है. टाटा स्टील के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीएफओ कौशिक चटर्जी को बिजनेस काउंसिल का चेयरमैन बनाया गया है, जबकि टाटा स्टील के वीपी मार्केटिंग व सेल्स प्रभात कुमार को वैकल्पिक चेयरमैन बनाया गया है. टिनप्लेट के हेड कारपोरेट प्लानिंग स्वरुप चटर्जी को संयोजक बनाया गया है. इसके अलावा टाटा स्टील की वीपी एचआरएम अतरई सान्याल, टिनप्लेट के चीफ मार्केटिंग व सेल्स अमित अग्रवाल, फ्लैट प्रोडक्ट के चीफ अनिल कुमार पुजारी, कारपोरेट स्ट्रैटेजी व प्लानिंग अनिमेश सिन्हा, इंटीग्रेटेड प्लानिंग व सर्विसेज केशरी कुमार, चीफ आइटीएस प्रणव कुमार मिश्रा, चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर रजन कुमार सिन्हा, चीफ बिजनेस फाइनांस व रिपोर्टिंग प्रोफिट सेंटर संजय कुमार श्रीवास्तव, चीफ फाइनांसियल कंट्रोलर टिनप्लेट संजय शर्मा, चीफ एचआरबीपी सप्लाइ चेन सोनम रंजन, चीफ टिनप्लेट वर्क्स सौराज्योति डे, टिनप्लेट के इआइसी उज्जवल चक्रवर्ती, चीफ आरएंडडी व प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी विनय वसंत महाशाब्दे को शामिल किया गया है. गौरतलब है कि टाटा स्टील में टिनप्लेट का समायोजन हो चुका है. इसके बाद कंपनी टाटा स्टील के अधीन ही संचालित हो रही है. इसको बेहतर तरीके से संचालित करने के अलावा मैनपावर को दुरुस्त करने के लिए यह कदम अहम तौर पर उठाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है