Jamshedpur News : साकची में दो साल से बिना लाइसेंस की चल रही थी दवा दुकान, सभी दवाएं जब्त

Jamshedpur News : साकची स्टेट माइल रोड स्थित डेज मेडिकल स्टोर में बुधवार को ड्रग विभाग की टीम ने छापामारी की. इस दौरान वहां से प्रतिबंधित नशीली दवाओं को जब्त किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 12:36 AM
an image

संचालक के खिलाफ कोर्ट में दर्ज कराया जायेगा मामला

कफ सिरफ के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर ड्रग विभाग की टीम ने की छापेमारी

Jamshedpur News :

साकची स्टेट माइल रोड स्थित डेज मेडिकल स्टोर में बुधवार को ड्रग विभाग की टीम ने छापामारी की. इस दौरान वहां से प्रतिबंधित नशीली दवाओं को जब्त किया गया. टीम ने जांच के दौरान पाया कि उक्त दवा दुकान पिछले दो साल से बिना लाइसेंस के ही चल रही थी. उसका लाइसेंस 2022 में ही एक्सपायर हो गया था. जिसे रिन्यूअल नहीं कराया गया. टीम ने दुकान से लगभग दो से ढाई लाख की 105 प्रकार की दवाओं को जब्त कर लिया.

कफ सिरफ के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर हुई छापेमारी

ड्रग इंस्पेक्टर अबरार आलम व सोनी बारा ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार की शाम में चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ उड़नदस्ता की टीम ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से 170 बोतल कफ सिरफ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया था कि साकची स्थित डेज मेडिकल स्टोर से इसकी खरीदारी की है. इसको ओडिशा लेकर जाना था. उसकी निशानदेही पर बुधवार को ड्रग विभाग की टीम ने साकची स्थित डेज मेडिकल स्टोर में छापामारी की. जहां से प्रतिबंधित नशीली दवाएं जब्त की और बिना लाइसेंस के दुकान संचालित होने की जानकारी मिली. बताया कि दुकान संचालक के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version