Jamshedpur News : सिंहभूम फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा
Jamshedpur News : सिंहभूम फार्मासिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक सोमवार को गोलमुरी में एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में फार्मासिस्टों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही हर साल की तरह इस साल भी एसोसिएशन की ओर से वनभोज करने का निर्णय लिया गया.
Jamshedpur News :
सिंहभूम फार्मासिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक सोमवार को गोलमुरी में एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में फार्मासिस्टों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही हर साल की तरह इस साल भी एसोसिएशन की ओर से वनभोज करने का निर्णय लिया गया. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस वनभोज में जमशेदपुर एवं विभिन्न जिले से फार्मासिस्ट भाग लेंगे, इस वनभोज को लेकर सभी की जिम्मेदारी तय की गयी. वनभोज करने की तिथि व जगह बाद में तय करने का निर्णय लिया.इस बैठक में एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी दीपक शर्मा, संयोजक विकास राय, प्रेस प्रवक्ता सह कार्यकारी सदस्य मनी मोहंती, उपाध्यक्ष दीपक नंदी, सदस्य उपेंद्र कुमार, राजेश कुमार, संतोष सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है