Jamshedpur News : एमजीएम : ड्रेस में नहीं आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी ड्रेस पहनकर नहीं आ रहे हैं. जिसको अस्पताल की अधीक्षक डॉ शिखा रानी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी ड्रेस में नहीं आयेंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी ड्रेस पहनकर नहीं आ रहे हैं. जिसको अस्पताल की अधीक्षक डॉ शिखा रानी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी ड्रेस में नहीं आयेंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि स्थायी कर्मचारियों को वर्दी व धुलाई के लिए पैसा मिलता है, इसके बाद भी कई कर्मचारी ड्रेस में नहीं आते हैं. इससे यह पहचाना मुश्किल हो जाता है कि कौन अस्पताल का कर्मचारी है और कौन मरीज है. इसके साथ ही अस्पताल में देर से आने वाले डॉक्टरों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों व कर्मचारियों के देर से आने से मरीजों को काफी परेशानी होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है