सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक 12 घंटे कार्य बहिष्कार पर रहेंगे जूनियर डॉक्टर
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल के जूनियर डॉक्टर मंगलवार को सुबह छह से शाम छह बजे तक हड़ताल करने के साथ ओपीडी बंद रखने का निर्णय लिया है. यह कार्य बहिष्कार फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले होगा. इसके तहत सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक जूनियर डॉक्टर ओपीडी और रूटीन सर्जरी में अपनी सेवाएं बंद रखेंगे. इस दौरान रजिस्ट्रेशन काउंटर भी बंद रहेगा. हालांकि गंभीर मरीजों के लिए इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी. साथ ही वार्ड में पहले से भर्ती मरीजों की देखभाल और आपातकालीन सेवाएं संचालित रहेंगी. उक्त जानकारी देते हुए आइएमए जेडीएन के डॉ राघवेंद्र व जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गणेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की हुई हत्या के मामले में अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके विरोध में यह हड़ताल की जा रही है. आइएमए जमशेदपुर ब्रांच के सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने बताया कि इस हड़ताल का आइएमए समर्थन कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है