Jamshedpur News : न्यूनतम पारा पहुंचा 11.8 डिग्री सेल्सियस, ठंड से थोड़ी राहत, जानिये फिर कब बढ़ेगी ठंड

Jamshedpur News : मौसम के मिजाज में तेजी से उलटफेर हो रहा है. रात का तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 11.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. 48 घंटे में तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:06 PM
an image

Jamshedpur News :

मौसम के मिजाज में तेजी से उलटफेर हो रहा है. रात का तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 11.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. 48 घंटे में तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. हवा में नमी की मात्रा बढ़ने की वजह लोगों को आंशिक राहत मिली है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में एक बार फिर ठिठुरन महसूस होगी. तापमान घटकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इधर सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं रात का तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं हवा में आर्द्रता की अधिकतम मात्रा 85%, जबकि न्यूनतम मात्रा 61% दर्ज की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version