Jamshedpur News : मून सिटी में चोरी की नीयत से घुसा नाबालिग पकड़ाया, दो साथी फरार
Jamshedpur News : उलीडीह थाना क्षेत्र के मून सिटी में मंगलवार को चोरी की नियत से घुसे एक नाबालिग को कॉलोनीवासियों ने पकड़ा, जबकि उसके दो साथी फरार हो गये.
Jamshedpur News :
उलीडीह थाना क्षेत्र के मून सिटी में मंगलवार को चोरी की नियत से घुसे एक नाबालिग को कॉलोनीवासियों ने पकड़ा, जबकि उसके दो साथी फरार हो गये. धराये नाबालिग को कॉलोनीवासियों ने उलीडीह थाना की पुलिस को सौंप दिया. कॉलोनी के सोसाइटी सचिव रामजीत राय के अनुसार अक्सर कॉलोनी में घुसकर कुछ लोग फ्लैट व कार्यालय से सामान की चोरी करते हैं. मंगलवार को भी जेनरेटर रुम से सामान की चोरी करने तीन लड़के घुसे थे. इसी बीच एक कर्मचारी की नजर उनपर पर गयी. जिसके बाद दो लड़के फरार हो गये, जबकि एक को पकड़ लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है