Jamshedpur News : मॉडल टीकाकरण केंद्र की हुई शुरुआत

Jamshedpur News : खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में चल रहे बच्चों के ओपीडी बिल्डिंग में मॉडल टीकाकरण कॉर्नर की शुरुआत की गयी है. नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को बेहतर स्वरूप देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:16 PM

केंद्र में बच्चों के मनोरंजन का रखा गया है पूरा ख्याल

Jamshedpur News :

खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में चल रहे बच्चों के ओपीडी बिल्डिंग में मॉडल टीकाकरण कॉर्नर की शुरुआत की गयी है. नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को बेहतर स्वरूप देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. टीकाकरण के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि नवजात शिशुओं में शत प्रतिशत टीकाकरण कराने का सरकार का लक्ष्य है, जिसके प्रति आम लोगों को जागरूक करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. मॉडल टीकाकरण कार्नर में बच्चों को खेलने के लिए आवश्यक खिलौने रखे गये हैं. साथ ही दीवारों पर कई कार्टून कैरेक्टर बनाकर बच्चों के मनोरंजन का ख्याल रखा जा रहा है. इससे सरकारी केंद्रों में टीकाकरण कराने से परहेज करने वाले इसके प्रति आकर्षित होंगे. केंद्र पर बच्चों का टीकाकरण पूरी तरह नि:शुल्क किया जायेगा. इस सेंटर में बच्चों को सुलाने, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, टीकाकरण कराने के लिए आने वाली माताओं तथा अभिभावकों के बैठने की व्यवस्था, टीकाकरण करने वाले कर्मियों के बैठने की व्यवस्था के अलावा वैक्सीन के रख-रखाव की समुचित व्यवस्था की गयी है. आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के साथ टीकाकरण के फायदों का बोर्ड भी लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version