Jamshedpur News : जिले में मॉड्यूलर टीकाकरण व एएनसी सेंटर बन कर तैयार, जानिये क्या-क्या मिलेगी सुविधा

Jamshedpur News : साकची जेल चौक स्थित कुष्ठ रोग विभाग में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मॉडल टीकाकरण केंद्र एवं एएनसी केंद्र बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है. जल्द ही इस सेंटर का उद्घाटन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 5:58 PM

बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिया जायेगा टीका

सुरक्षित प्रसव कराने की भी की जायेगी व्यवस्था

Jamshedpur News :

साकची जेल चौक स्थित कुष्ठ रोग विभाग में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मॉडल टीकाकरण केंद्र एवं एएनसी केंद्र बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है. जल्द ही इस सेंटर का उद्घाटन किया जायेगा. जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ रंजीत पांडा की देखरेख में इस केंद्र को तैयार किया गया है. सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को बेहतर स्वरूप देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इस केंद्र में टीकाकरण के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं में शत प्रतिशत टीकाकरण सरकार का लक्ष्य है. मॉडल टीकाकरण केंद्र में बच्चों के खेलने के लिए आवश्यक खिलौने रहेंगे, जो बच्चों के लिए बेहतर माहौल देगा. वहीं दीवारों पर कई कार्टून कैरेक्टर बनाकर उनके मनोरंजन का ख्याल रखने का प्रयास किया गया है. इससे सरकारी केंद्रों में टीकाकरण कराने से परहेज करने वाले इसके प्रति आकर्षित होंगे. केंद्र पर बच्चों का टीकाकरण पूरी तरह नि:शुल्क किया जायेगा. इस सेंटर पर गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को टीका दिया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण का दर कम है. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन का मुख्य उद्देश्य शहरी, खासकर स्लम बस्तियों में रहने वालों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिसमें गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर विशेष ध्यान देना है. आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस केंद्र में बच्चों को सुलाने, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, टीकाकरण कराने के लिए आने वाली माताओं तथा अभिभावकों के बैठने की व्यवस्था, वैक्सीन के रख-रखाव की समुचित व्यवस्था की गयी है. यहां लोगों को टीकाकरण के फायदों की जानकारी के लिए बोर्ड लगाया गया है.

केंद्र में गर्भवती महिलाओं की होगी जांच

साकची जेल चौक स्थित कुष्ठ रोग विभाग में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मॉडल टीकाकरण केंद्र एवं एएनसी केंद्र में सिर्फ बच्चों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण होगा. साथ ही उनकी जांच की जायेगी और सुरक्षित प्रसव कराने की व्यवस्था भी की जायेगी. इसके साथ ही परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी देने के साथ सरकार की स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.

इन जगहों पर भी अपने बच्चों का करवा सकते हैं टीकाकरण

एमजीएम व सदर अस्पतालशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रउप स्वास्थ्य केंद्र

शहरी स्वास्थ्य केंद्रों मेंआंगनबाड़ी केंद्र

टीकाकरण से जुड़ी कुछ और जानकारी

टीकाकरण, किसी बीमारी से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने का उपाय है. टीकाकरण, संक्रामक बीमारियों को रोकने का सबसे सस्ता और कारगर उपाय है.

राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी के अनुसार, शिशुओं को खसरा, टेटनस, पोलियो, क्षय रोग, गलघोंटू, काली खांसी और हेपेटाइटिस बी जैसी बीमारियों का टीका लगवाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version