टोनी को अविनाश ने मारी थी गोली, पथराव के बाद मोनी ने विष्णु पर चलायी थी गोली
Jamshedpur News :
मानगो डिमना बस्ती में 15 नवंबर की रात हुये टोनी हत्याकांड में पुलिस ने फरार आरोपी मोनी मोहंती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मोनी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर ली है. बुधवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त मामले की जानकारी दी.सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि टोनी हत्याकांड के बाद से मोनी मोहंती फरार था. वह उत्तर प्रदेश की ओर भाग गया था. गिरफ्तार मोनी गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी का रहने वाला है. उसके खिलाफ गोलमुरी थाना में नौ केस दर्ज है. इसके अलावा सीतारामडेरा थाना में एक केस दर्ज है. टोनी की हत्या के बाद अविनाश सिंह की योजना थी कि उसे जमानत मिलने तक हथियार किसी भी हाल में पुलिस के हाथ नहीं लगे. इस कारण उसने मोनी मोहंती को हथियार छुपाने के लिये दिया था. मोनी मोहंती ने पिस्तौल को वसुंधरा स्टेट के पास सुवर्णरेखा प्रोजेक्ट के खंडहरनुमा क्वार्टर में छज्जा पर छुपा दिया था. जिसे पुलिस ने मोनी की निशानदेही पर बरामद कर ली. बरामद 7.65 पिस्तौल के मैगजीन में एक जिंदा गोली थी. सिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ में मोनी ने कई राज उगले हैं. मिले इनपुट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
कांग्रेस नेता उत्तम मंडल और नितेश पोद्दार के बीच 15 नवंबर की रात मानगो डिमना बस्ती में विवाद हो गया था. इसके बाद अविनाश सिंह ने टोनी सिंह पर फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद टोनी के साथ विष्णु टुडू व अन्य ने उनपर पथराव कर दिया. जिससे पिस्तौल अविनाश के हाथ से छूट गया. जिसके बाद मोनी मोहंती ने पिस्तौल उठा कर विष्णु टुडू पर फायरिंग कर दी थी. उक्त घटना में टोनी सिंह की मौत हो गयी थी. जबकि विष्णु टुडू घायल हो गया था. उक्त मामले में टोनी सिंह की पत्नी ने उलीडीह थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है