Jamshedpur News : प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हीट टीम के साथ 5000 से अधिक अतिरिक्त फोर्स रहेंगे तैनात

Jamshedpur News : जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर से सुरक्षा तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर आतंकवाद निरोधी दस्ते की हीट टीम के अलावा 5000 से अधिक पुलिस अफसरों और जवानों की तैनाती की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 12:41 AM
an image

सोनारी हवाई अड्डा, गोपाल मैदान, बिष्टुपुर मेन रोड और रेलवे स्टेशन पर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे कमांडों व अतिरिक्त फोर्स

सीनियर आइएएस और आइपीएस अधिकारियों को भी सौंपी गयी जिम्मेदारी

Jamshedpur News :

जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर से सुरक्षा तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर आतंकवाद निरोधी दस्ते की हीट टीम के अलावा 5000 से अधिक पुलिस अफसरों और जवानों की तैनाती की गयी है. कार्यक्रम को लेकर विभिन्न जिलों और प्रशिक्षण केंद्र से 115 इंस्पेक्टर, 650 सब इंस्पेक्टर और एएसआइ, 2550 पुरुष लाठी बल, 250 महिला लाठी बल, 250 सशस्त्र बल, यातायात व्यवस्था के लिए 100 अतिरिक्त जवान, बीडीडीएस की दो टीम, आतंकवाद निरोधी दस्ता की तीन हीट टीम, टीयर गैस की दो टीम और दो कंपनी रैप की तैनाती की गयी है. दूसरी ओर, प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी द्वारा प्रोटोकॉल तथा सुरक्षा मापदंडों को सुनिश्चित करने के लिए सीनियर आइएएस और आइपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. इसमें आइएएस मनीष रंजन और आइजी मनोज कौशिक को सोनारी एयरपोर्ट, परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा और आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव मुकेश कुमार और जैप डीआइजी कन्हैया मयूर पटेल को टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव चंद्रशेखर और आइजी प्रशिक्षण ए विजयालक्ष्मी को टाटानगर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पर, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह और एसटीएफ डीआइजी इंद्रजीत महथा को बिष्टुपुर वोल्टाज बिल्डिंग से गोपाल मैदान रोड शो में, जबकि भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल और जैप आइजी राजकुमार लकड़ा को जमशेदपुर परिसदन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version