Jamshedpur News : मोटर का बेयरिंग टूटा, बागबेड़ा कॉलोनी में जलापूर्ति ठप

Jamshedpur News : बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर-1 स्थित पानी टंकी की मोटर का बेयरिंग टूट जाने की वजह से रविवार को सुबह-शाम जलापूर्ति ठप रहा. जलापूर्ति नहीं होने से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:38 PM

Jamshedpur News :

बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर-1 स्थित पानी टंकी की मोटर का बेयरिंग टूट जाने की वजह से रविवार को सुबह-शाम जलापूर्ति ठप रहा. जलापूर्ति नहीं होने से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानी हुई. हालांकि पंचायत प्रतिनिधियों ने तत्परता दिखाते हुए मिस्त्री लगाकर टूटे बेयरिंग को खोल दिया. नये बेयरिंग की भी खरीदारी कर ली गयी है. लेकिन उसका इंस्टॉलेशन नहीं हो सका है. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि बागबेड़ा मध्य पंचायत के मुखिया उमा मुंडा के द्वारा बेयरिंग खरीदकर लाया गया है. मिस्त्री बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी पंप हाउस में मोटर की बेयरिंग को दुरुस्त कर रहे हैं. सोमवार दोपहर तक मोटर दुरुस्त होने की उम्मीद है. मोटर दुरुस्त होने पर सोमवार की शाम को पानी की आपूर्ति की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version