Jamshedpur News : बागबेड़ा : मोटर दुरुस्त, शाम में हुई जलापूर्ति
Jamshedpur News : बागबेड़ा कॉलोनी में सोमवार की देर शाम जलापूर्ति शुरू हो गयी. शाम करीब पांच बजे पानी टंकी की मोटर की बेयरिंग दुरुस्त की गयी. उसके बाद मोटर चालू कर पानी टंकी में चढ़ाया गया.
Jamshedpur News :
बागबेड़ा कॉलोनी में सोमवार की देर शाम जलापूर्ति शुरू हो गयी. शाम करीब पांच बजे पानी टंकी की मोटर की बेयरिंग दुरुस्त की गयी. उसके बाद मोटर चालू कर पानी टंकी में चढ़ाया गया. मालूम हो कि रविवार की सुबह में बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर-1 स्थित पानी टंकी की मोटर की बेयरिंग टूट जाने से रविवार की सुबह और शाम में जलापूर्ति ठप रही. वहीं सोमवार की सुबह में भी जलापूर्ति नहीं हो सकी. मुखिया उमा मुंडा व पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि पंप हाउस में नया बेयरिंग लगाकर जलापूर्ति शुरू कर दी गयी है. जल्द ही पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाकर इसका स्थायी समाधान निकालने पर विचार-विमर्श किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है