12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : मानगो नगर निगम क्षेत्र में कचरा उठाव की समस्या पर सांसद ने की बैठक

Jamshedpur News : मानगो नगर निगम क्षेत्र में कचरा उठाव की समस्या का समाधान निकालने के लिए शुक्रवार को सांसद विद्युत वरण महतो ने जिले के डीसी और मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त के साथ बैठक की.

डीसी-डीएमसी संग तीन विकल्पों पर की चर्चा

Jamshedpur News :

मानगो नगर निगम क्षेत्र में कचरा उठाव की समस्या का समाधान निकालने के लिए शुक्रवार को सांसद विद्युत वरण महतो ने जिले के डीसी और मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त के साथ बैठक की. इस दौरान मानगो में नियमित कचरा उठाव कर डंपिंग क्षेत्र में फेंकने के लिए तीन बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. निगम के अधिकारियों ने बताया कि बेताकोचा में कचरा डंपिंग करने का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. सांसद ने इस मामले में स्थानीय लोगों से बातचीत करने और आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए प्रशासनिक स्तर से मदद करने की बात कही. दूसरे विकल्प के तौर पर आदित्यपुर में चिह्नित जमीन के बगल में प्राइवेट जमीन पर कचरा फेंकने पर चर्चा की गयी. कचरा का उठाव करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि प्लांट बनने में छह माह लग सकता है. तीसरे विकल्प के तौर पर जेएनएसी की तरह सिदगोड़ा बारा में कचरा डंपिंग पर चर्चा की गयी. बैठक में मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव, सहायक उप नगर आयुक्त आकिब जावेद भी मौजूद थे.

डीसी स्वयं जुस्को से बातचीत करें : सांसद

सर्किट हाउस में बैठक करने के उपरांत सांसद विद्युत वरण महतो ने जिला समाहरणालय जाकर जिले के डीसी से मुलाकात की. उन्होंने डीसी को स्वयं हस्तक्षेप करते हुए मानगो नगर निगम क्षेत्र के कचरा डंपिंग के लिए जुस्को प्रबंधन से बातचीत करने को कहा. डीसी ने इस मामले में जुस्को से बातचीत करने का आश्वासन दिया. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुंधाशु ओझा, सांसद प्रतिनिधि संजीव, चितरंजन बर्मा, मानगो मंडल अध्यक्ष विनोद राय, उलीडीह मंडल अध्यक्ष रवींद्र, जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह, संजीव सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें