माटिहान चौक की सर्विस रोड कंक्रीट की और घाटशिला के फुलडुंगरी में अंडरपास निर्माण की मांग
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जल्द समस्या समाधान का दिया आश्वासन
Jamshedpur News :
सांसद विद्युत वरण महतो ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बहरागोड़ा एवं घाटशिला की मुख्य सड़कों से जुड़े दो महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. सांसद ने कहा कि बहरागोड़ा के झारिया मोड़ स्थित कालियाडिगा चौक के दोनों तरफ की सर्विस लेन की मिट्टी भुरभुरी होने के कारण सड़क लगातार टूट रही है. यह मुख्य सड़क त्रिवेणी संगम स्थल के नाम से जानी जाती है, इस स्थल का जुड़ाव झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से है. फोरेस्ट गेस्ट हाउस से माटिहान चौक तक दोनों सर्विस रोड की लंबाई चार-चार किलोमीटर है. सर्विस रोड का कालीकरण किया गया है, लेकिन मिट्टी के भुरभुरा होने के कारण सड़क लगातार टूटती जा रही है. जो दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रही है. इस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सड़क के दोनों छोर पर चार-चार किलोमीटर तक पीसीसी (कंक्रीट) पथ का निर्माण अत्यंत आवश्यक है. बहरागोड़ा के पीडबल्यूडी चौक क्रॉसिंग (ओम होटल) के पास अंडरपास का निर्माण भी काफी जरूरी है. बहरागोड़ा के पीडबल्यूडी चौक (ओम होटल क्रॉसिंग) अंतराज्यीय बस पड़ाव के सामने अंडरपास नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पार करते समय जल्दबाजी के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है. यह इस क्षेत्र की ज्वलंत समस्याएं है. इस स्थान पर प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अंडरपास का निर्माण कराना जनहित में अति आवश्यक है.मंत्री ने सांसद को समस्या समाधान का आश्वासन
सांसद ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि घाटशिला के फुलडुंगरी में अंडरपास का निर्माण होने से घाटशिला में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लगेगा. सांसद श्री महतो ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने पहले भी आश्वासन दिया था, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं हुई. निर्माण कार्य के लिए निविदा भी हो चुकी है, परंतु अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. केंद्रीय मंत्री ने सांसद श्री महतो को आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को वे उचित निर्देश देंगे, ताकि इस मामले का त्वरित समाधान हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है