Jamshedpur News : एमटीएमएच इम्पालाइज यूनियन : राकेश्वर पांडेय सातवीं बार बने अध्यक्ष और बीके डिंडा महामंत्री
Jamshedpur News : एमटीएमएच इम्पलाइज यूनियन की सोमवार को आमसभा हुई. इसमें सर्वप्रथम दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
Jamshedpur News :
एमटीएमएच इम्पलाइज यूनियन की सोमवार को आमसभा हुई. इसमें सर्वप्रथम दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद महामंत्री बीके डिंडा द्वारा ग्रेड रिवीजन एवं यूनियन की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी गयी. आमसभा में श्री गिरी ने यूनियन का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया. अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने आमसभा को झारखंड इंटक के उपाध्यक्ष सह निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार राय एवं टीआरएफ लेबर यूनियन के महामंत्री अंजनी कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी के सुपुर्द कर राकेश्वर पांडेय एवं बीके डिंडा सभा से बाहर निकल गये. इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने सभी सदस्यों को संबोधित किया एवं को-ऑप्शन की प्रक्रिया पर चर्चा की. इसके बाद सदस्य सह अध्यक्ष के लिए राकेश्वर पांडेय के नाम का प्रस्ताव मो वाहिद ने किया, जिसका समर्थन श्री गिरी ने किया. इसका सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर समर्थन किया. इसके बाद दूसरे सदस्य सह महामंत्री के लिए बीके डिंडा के नाम का प्रस्ताव सुनील कुमार शर्मा ने किया, जिसका समर्थन एमपी राव समेत सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर किया. इसके बाद सर्वसम्मति से राकेश्वर पांडेय को अध्यक्ष एवं बीके डिंडा को सर्वसम्मति से महामंत्री निर्वाचित किया गया. इसके बाद सर्वसम्मति से कमिटी गठन की जिम्मेदारी अध्यक्ष एवं महामंत्री को दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है