Jamshedpur News : नयन सिंह सिर्फ गिरोह का नाम, सरजीत की आवाज में मांगी जाती थी रंगदारी

Jamshedpur News : नयन सिंह गिरोह के नाम पर शहर के व्यवसायी से रंगदारी की मांग करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले के आरोपी साेनू सिंह और प्रकाश मिश्रा को गोलमुरी पुलिस ने चार दिनों की रिमांड पर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:07 AM

नयन सिंह गिरोह के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने साेनू सिंह और प्रकाश मिश्रा से की पूछताछ

Jamshedpur News :

नयन सिंह गिरोह के नाम पर शहर के व्यवसायी से रंगदारी की मांग करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले के आरोपी साेनू सिंह और प्रकाश मिश्रा को गोलमुरी पुलिस ने चार दिनों की रिमांड पर ली है. पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने बताया कि नयन सिंह सिर्फ गिरोह का नाम है. उस नाम का कोई व्यक्ति नहीं है. उनके गिरोह में और भी कई लोग शामिल हैं. रंगदारी की मांग करने और धमकी देने के लिए वे लोग गिरोह के सरजीत से फोन करवाते थे. उसकी आवाज थोड़ी अलग प्रकार की है, ताकि पुलिस को शक न हो. साेनू और प्रकाश ने बताया कि उनके गिरोह में मानगो का एक युवक बॉबी भी शामिल है, जो गिरोह के लिए काम करता है. पूछताछ के दौरान प्रकाश मिश्रा और सोनू ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने रंगदारी वसूलने की बात गिरोह के लोगों से कही थी. उन लोगों ने शर्मा फर्नीचर पर ही फायरिंग करना है ऐसा कुछ नहीं कहा. गाेलमुरी पुलिस ने शर्मा फर्नीचर फायरिंग मामले में कुछ और भी जानकारी ली. गिराेह के कुछ लोगों के बारे में भी पता चला है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. बताया जाता है कि प्रकाश मिश्रा को रांची के होटवार जेल और सोनू को गिरिडीह जेल से चार दिनों की रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ के लिए आयी है. प्रकाश मिश्रा को बुधवार को जेल भेजा जायेगा, वहीं सोनू सिंह को एक दिन बाद जेल भेजा जायेगा.

मारपीट के आरोपी लड्डू को पुलिस ने भेजा जेल

जमशेदपुर.

गोलमुरी पुलिस ने केबल टाउन के पास विशाल के साथ मारपीट करने के आरोपी लड्डू को मंगलवार को जेल भेज दिया. लड्डू के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज है. केस दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था. सोमवार को लड्डू का कोर्ट परिसर में किसी से विवाद हो गया था. इस मामले में सीतारामडेरा पुलिस लड्डू को पकड़ कर थाना ले गयी थी. जहां से गोलमुरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version