Jamshedpur News : जिले के 1140 आंगनबाड़ी केंद्र में बनेगा नया शौचालय, पानी का भी होगा इंतजाम
Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के 1140 आंगनबाड़ी केंद्रों में नया शौचालय का निर्माण किया जायेगा. इतना ही नहीं जल-नल योजना के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्र और शौचालय में पानी का भी अलग से इंतजाम किया जायेगा.
फंड कराया गया उपलब्ध, योजना को धरातल पर उतारने की प्रकिया शुरू
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिले के 1140 आंगनबाड़ी केंद्रों में नया शौचालय का निर्माण किया जायेगा. इतना ही नहीं जल-नल योजना के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्र और शौचालय में पानी का भी अलग से इंतजाम किया जायेगा. इसके लिए फंड उपलब्ध करा दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के ग्यारह प्रखंडों के वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रस्तावित नया शौचालय का निर्माण किया जायेगा, जहां शौचालय नहीं है या किसी कारण से बंद पड़ा है. इसके लिए पहले चरण में 1140 आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है. इसके लिए जिला समाज कल्याण विभाग ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी के साथ समन्वय कर उक्त योजना को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.कहां बनेगा 1140 शौचालय
जिले के जमशेदपुर, पटमदा, बोड़ाम, पोटका, घाटशिला, मुसाबनी, चाकुलिया, डुमरिया, गुड़ाबांदा, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा प्रखंड में चिह्नित किये गये 1140 आंगनबाड़ी केंद्रों में नया शौचालय का निर्माण किया जायेगा.वर्जन…
जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नये शौचालय का निर्माण जल्द किया जायेगा. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी का भी अलग से इंतजाम किया जायेगा.
सुमित कुमार, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आदित्यपुर प्रमंडल.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है