Jamshedpur News :
टाटा स्टील की विभिन्न सहयोगी कंपनी में नये बहाल कर्मचारियों ने सोमवार को टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु का घेराव कर दिया. उन्होंने कहा कि उनको ट्रेड अप्रेंटिस के माध्यम से एफटीसी या सब्सिडियरी के लिए बहाल किया गया, लेकिन वे लोग चाहते है कि उनको टाटा स्टील में बहाल किया जाये. इसकी वजह बताया गया है कि अप्रेंटिस उन लोगों का भी हुआ है और उनको दूसरी कंपनियों में भेजा जा रहा है. लोगों को कहा गया है कि वे लोग टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज में बहाल होंगे. टाटा स्टील में अब एनएस 4 से एनएस 6 में किसी तरह की बहाली नहीं होगी. सभी की टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी में बहाली होगी. उनके बैच को दूसरी कंपनी में डाला गया है जबकि उनके बाद के दो बैच को टाटा स्टील में सीधे तौर पर बहाल किया गया है. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने कहा है कि इस मसले पर वे जरूर मैनेजमेंट से बात करेंगे. लेकिन चूंकि, उनकी बहाली सहयोगी कंपनियों में ही हुई है, इस कारण यह संभावना कम है. लेकिन बाद की जो बहाली की बात है, वे लोग टाटा स्टील में बहाल हुए थे. बहाली के वक्त जिनका जो टर्म एंड कंडिशन रहा होगा, उसके अनुसार ही बहाली होगी. वैसे हमारे तरफ से मैनेजमेंट के स्तर पर जरूर बहाली के लिए बातचीत की जायेगी. इसके बाद सारे कर्मचारी वापस लौटे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है