Jamshedpur News :
दिसंबर का पहला सप्ताह समाप्त होने को है. मगर अबतक शहर के लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास नहीं हो रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 11 दिसंबर से शहर के लोगों को रात में ठंड का अहसास होगा. 11 दिसंबर से रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. वहीं, गुरुवार की सुबह से ही आसमान साफ था.दिन का तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं रात का तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक था. हवा में आद्रर्ता की अधिकतम मात्रा 62 प्रतिशत, जबकि न्यूनतम 54 प्रतिशत थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है