Jamshedpur News : बिल्डर्स एसोसिएशन : जमशेदपुर के अध्यक्ष बने निर्मल व आदित्यपुर की जिम्मेदारी सूरज को
Jamshedpur News : बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया जमशेदपुर के नये अध्यक्ष निर्मल श्रीवास्तव होंगे, जबकि आदित्यपुर चैप्टर का नया अध्यक्ष सूरज भदानी को चुना गया है.
बिष्टुपुर क्लब में बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया जमशेदपुर और आदित्यपुर चैप्टर की हुई वार्षिक आमसभा
Jamshedpur News :
बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया जमशेदपुर के नये अध्यक्ष निर्मल श्रीवास्तव होंगे, जबकि आदित्यपुर चैप्टर का नया अध्यक्ष सूरज भदानी को चुना गया है. बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया जमशेदपुर और आदित्यपुर की वार्षिक आमसभा (2025-26) का आयोजन गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह क्लब में किया गया. बैठक में संघ के सदस्यों ने निर्माण क्षेत्र से जुड़े विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा की. बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के नए पदाधिकारियों का चुनाव करना और आने वाले समय में रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के विकास को लेकर रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना था. बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया जमशेदपुर चैप्टर के उपाध्यक्ष बलदीप बंसल और दीपक मंगलम होंगे. बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया आदित्यपुर चैप्टर के उपाध्यक्ष साहेब सिंह और उपदेश चावला को चुना गया है. बैठक में बिल्डर्स और डेवलपर्स के सामने आ रही चुनौतियों, सरकारी नीतियों, पर्यावरणीय आवश्यकताओं, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स और नई तकनीकों के उपयोग पर गहन मंथन किया गया. साथ ही, स्थानीय निर्माण उद्योग को और अधिक संगठित और प्रभावी बनाने के उपायों पर विचार किया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्षों और उपाध्यक्षों ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य निर्माण क्षेत्र में गुणवत्ता, पारदर्शिता और नवीनता को बढ़ावा देना होगा. सदस्यों ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन की मजबूती और उद्योग के विस्तार पर बल दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है