Jamshedpur News : विपक्ष चाहे जितना जोर लगा ले, उनकी यहां नहीं चलने वाली : कल्पना सोरेन
Jamshedpur News : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने शुक्रवार को कोल्हान में मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत की.
मानगो खुदीराम बोस चौक व डिमना चौक में पुष्प वर्षा व माला पहनाकर किया गया स्वागत
कदमा उलियान से शुक्रवार को दूसरे दिन की मंईयां सम्मान यात्रा की हुई शुरुआत
शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News :
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने शुक्रवार को कोल्हान में दूसरे दिन की मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत जमशेदपुर के कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा व समाधि स्थल पर माल्यार्पण व नमन कर की. कल्पना सोरेन ने कहा कि अलग झारखंड राज्य का गठन यूं ही नहीं हुआ है, बल्कि अलग राज्य को बनाने के लिए कई लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. मैं उन अमर शहीदों को नमन करती हूं. उनके त्याग और बलिदान को यूं ही व्यर्थ जाने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने अबुआ दशोम, अबुआ राज को स्थापित करने का सपना देखा था. लेकिन यहां भाजपा उनके सपने को चकनाचूर करने पर तुली हुई है. विपक्ष चाहे जितना जोर लगा ले, यहां उनकी चलने वाली नहीं है. आसन्न विधानसभा चुनाव में माताओं और बहनों का आशीर्वाद फिर से झामुमो को प्राप्त होगा और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी की अगुवाई में राज्य की तमाम माताओं और बहनों को सम्मान दिया है. हेमंत सोरेन सरकार ने उनके दुख: दर्द को समझा है, तभी तो झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां योजना के तहत महिलाओं आत्मनिर्भर व सशक्तिकरण के लिए 18 से 50 साल तक की माताओं और बहनों को हर महीने 1000 रुपये दे रही है. भाजपा को माताओं व बहनों की चिंता नहीं है, इसलिए उसने कभी माताओं व बहनों के सशक्तिकरण के लिए कोई योजना शुरू नहीं की. उन्हें तो बस जनता के सामने झूठ-सच बोलना है और सत्ता में काबिज होना है. मंईयां सम्मान यात्रा में मंत्री रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सविता महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो समेत अन्य मौजूद थे.महिलाओं ने पुष्प वर्षा व माला पहनाकर किया स्वागत
कदमा उलियान से मंईयां सम्मान यात्रा का काफिला मानगो खुदीराम बोस गोलक्कर के पास रूका. जहां झामुमो की महिला कार्यकर्ताओं व नेताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. उसके बाद मंईयां सम्मान यात्रा का काफिला डिमना चौक पहुंचा. जहां झामुमो मानगो नगर समिति व आदिवासी-मूलवासी समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा व माला पहनाकर स्वागत किया. यहां कल्पना सोरेन, बेबी देवी, दीपिका पांडेय समेत अन्य नेताओं ने बाबा तिलका माझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.डिमना माझी बाबा व महिला समूह ने नाराजगी जाहिर की
मंईयां सम्मान यात्रा का काफिला को डिमना चौक से ठीक पहले आदिवासी संताल जाहेरथान के पास रूकना था और जाहेरथान में देवी-देवताओं के चरणों में माथा टेकर प्रार्थना करने का कार्यक्रम था. लेकिन जाहेरथान के पास मंईयां सम्मान यात्रा का काफिला नहीं रूका. जिससे डिमना गांव के माझी बाबा दीपक राज मुर्मू व आदिवासी महिलाओं ने नाराजगी जाहिर की. माझी बाबा ने बताया कि डिमना ग्रामसभा ने स्वागत की पूरी तैयारी कर रखी थी. सुबह से ही गांव की महिलाएं कल्पना सोरेन, बेबी देवी और दीपिका पांडेय का इंतजार कर रही थी. लेकिन उनको स्वागत करने के लिए समय ही नहीं दिया गया. माझी बाबा ने झामुमो जिला कमेटी को खरी-खोटी सुनायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है