Jamshedpur News :
नुवोको विस्टास कॉर्प जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में कार्यरत प्राइवेट सुरक्षा कर्मचारी के फाइनल सेटलमेंट की राशि भुगतान को लेकर मंगलवार को उप श्रमायुक्त कार्यालय में वार्ता हुई. वार्ता में बीएसएस सिक्योरिटी एजेंसी के हेड ने 28 दिसंबर तक फाइनल सेटलमेंट देने की बात कही. वेतन भुगतान नहीं होने पर सामाजिक सेवा संघ, कांग्रेस मजदूर यूनियन और विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी. वार्ता में सामाजिक सेवा संघ अध्यक्ष राजेश सामंत, मानिक गोप, दिलीप सिंह, राजकुमार महतो, पिंकी सिंह, छोटे सरदार, रूपम सिंह, जुली सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है