Jamshedpur News : सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की मौत

Jamshedpur News : मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह में पैसेंजर टेंपो के पलटने से जख्मी वनमाली महतो (63 वर्ष) का एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:05 PM

Jamshedpur News :

मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह में पैसेंजर टेंपो के पलटने से जख्मी वनमाली महतो (63 वर्ष) का एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना तीन जनवरी की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वनमाली समेत तीन चार अन्य लोग हर दिन की तरह काम से गये हुए थे. काम समाप्त करने के बाद टेंपो से अपने घर पारडीह लौट रहे थे. उसी दौरान टेंपो पलट गयी. जिससे वनमाली गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं टेंपो पर सवार भरत तंतूबाई और दो अन्य लोग भी जख्मी हो गये. वनमाली को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version