Jamshedpur News :
बिजली का तार खींचने समेत अन्य काम के कारण मंगलवार को मानगो के तीन मुहल्ले में आठ घंटे और मानगो व सोनारी के तीन-तीन कुल छह मुहल्लों में साढ़े आठ घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इसमें संकोसाई एकतानगर, आस्था फीडर के लाल बिल्डिंग क्षेत्र में सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. जबकि सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मानगो पावर सब स्टेशन से डिमना-1 फीडर से जुड़े साईं सिटी, विनायानंद रेसीडेंसी, प्राइम रोज, सोनारी पावर सब स्टेशन से जुड़े पंचवटी फीडर के कपाली बस्ती, सोनारी पंचवटीनगर का इलाका प्रभावित होगा. यह जानकारी मानगो पावर सब डिवीजन-1 के एसडीओ अंबर तुषार कच्छप ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है