Jamshedpur News : जेएसएससी परीक्षा के दौरान ब्लू टुथ हेडफोन के साथ एक पकड़ाया

Jamshedpur News : रविवार को आयोजित जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान गम्हरिया के मोहनपुर स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी में ब्लू टुथ हेडफोन के साथ एक परीक्षार्थी पकड़ाया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 12:47 AM
an image

Jamshedpur News : रविवार को आयोजित जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान गम्हरिया के मोहनपुर स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी में ब्लू टुथ हेडफोन के साथ एक परीक्षार्थी पकड़ाया. इसकी सूचना पाकर पहुंची गम्हरिया थाना पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए थाना ले गयी, जहां पूछताछ कर रही है. पकड़ाये परीक्षार्थी का नाम नीतीश कुमार बताया जा रहा है, जो सिमडेगा का रहने वाला है.

जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा संपन्न, जिले में 19111 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का दूसरा दिन शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न हुआ. इस परीक्षा के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 82 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा तीन पालियों में हुई. रविवार को आयोजित परीक्षा में कुल 37,368 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें 19,111 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैद रही.

उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल समेत अन्य प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों ने पूरी परीक्षा प्रकिया का अनुश्रवण किया. पूरी तरह से जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया था.

अमर ज्योति हाई स्कूल में परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अमर ज्योति हाई स्कूल को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहां सेकेंड पेपर की परीक्षा में रूम नंबर आठ के परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि पेपर सील नहीं था. हालांकि, जब जांच की गयी तो पाया गया कि लिफाफा ऊपर से सील ही था. लीक जैसी कोई बात नहीं थी. लिफाफे के अंदर प्रश्न पत्र खुले थे, जिस पर नीतीश कुमार समेत अन्य परीक्षार्थियों ने आपत्ति जतायी.

बड़े पैमाने पर थी सुरक्षा व्यवस्था

परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुल 82 केन्द्राधीक्षक, 82 स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा उड़नदस्ता दल के साथ 4 1 का पुलिस बल व सभी केंद्रों में 4 1 पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया था. इसके अलावा 1000 से ज्यादा वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति रही. परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गयी थी. जिला प्रशासन के द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, गेस्टहाउस, लॉज, हॉस्टल में लगातार चेकिंग चलाई गई. सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा, बायोमीट्रिक से अटेंडेंस की व्यवस्था थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version