Jamshedpur News : बेलाझुड़ी में सड़क दुर्घटना में बुझ गया घर का इकलौता चिराग

Jamshedpur News : एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाझुड़ी के पास एनएच-33 पर बुधवार को वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार बेको निवासी राहुल कर्मकार (23 वर्ष) की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:30 PM

Jamshedpur News :

एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाझुड़ी के पास एनएच-33 पर बुधवार को वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार बेको निवासी राहुल कर्मकार (23 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. धक्का मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घायल अवस्था में लोगों ने राहुल कर्मकार को एनएच किनारे पड़ा देख आसपास के लोग जुट गये. सूचना मिलने पर एमजीएम थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने राहुल कर्मकार को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर राहुल कर्मकार के परिजन पहुंचे. शव देख घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजन के अनुसार राहुल घर का इकलौता चिराग था. वह ठेका मजदूरी करता है. वह बाइक से नरगा की ओर जा रहा था. इसी दौरान घटना घटी. धक्का मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है. शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया.

चिलगु में सड़क हादसा, कदमा के मां-बेटा घायल

मतदान कर लौट रहे थे दोनों, सड़क किनारे खड़ी कार से टकरायी बाइक

जमशेदपुर :

चांडिल थाना अंतर्गत चिलगू मोड़ के पास बुधवार को सड़क किनारे खड़ी कार से एक बाइक टकरा गयी. इस घटना में बाइक सवार कदमा बागे बस्ती निवासी कालीपदो लोहार और उनकी मां बेबी लोहार घायल हो गयीं. हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर घायल के परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे. परिजनों के अनुसार कालीपदो और उसकी मां चौका में मतदान करने गये थे. लौटने के क्रम में बाइक बेकाबू होकर कार से टकरा गयी. जिसमें दोनों घायल हो गये. दोनों का फिलहाल एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version