Jamshedpur News : सदर अस्पताल में होगी आर्थो की सर्जरी, सीएस ने मांगी जरूरी उपकरणों की सूची
Jamshedpur News : खासमहल स्थित सदर अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के ज्वाइन करते ही अस्पताल में हड्डी से संबंधित सर्जरी के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है.
Jamshedpur News :
खासमहल स्थित सदर अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के ज्वाइन करते ही अस्पताल में हड्डी से संबंधित सर्जरी के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ तापस कुमार मुर्मू को सदर अस्पताल में सर्जरी शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिन उपकरणों की जरूरत है, उसकी लिस्ट बनाकर दें. सिविल सर्जन ने कहा कि पहले आर्थो के डॉक्टर नहीं होने के कारण सड़क दुर्घटना में घायल मरीज इलाज कराने आते थे, मगर उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर करना पड़ता था. लेकिन अब यहां उनका आसानी से इलाज हो सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है