Jamshedpur News : ट्रेनों में चढ़ने में यात्रियों के छूट रहे पसीने, जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूत

Jamshedpur News : छठ महापर्व नहाय खाय के साथ शुरू हो चुका है. अब भी बिहार व पूर्वांचल के लोग इस महापर्व में अपने घर पहुंचने की जुगत में लगे हुए हैं. मंगलवार को स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ दिखी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 12:29 AM
an image

Jamshedpur News :

छठ महापर्व नहाय खाय के साथ शुरू हो चुका है. अब भी बिहार व पूर्वांचल के लोग इस महापर्व में अपने घर पहुंचने की जुगत में लगे हुए हैं. मंगलवार को स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ दिखी. प्लेटफार्म नंबर एक से लेकर दो तक में पैर रखने की जगह नहीं थी. उमस भरी गर्मी के बीच जनरल कोच में लोग ठूंसकर गये. अपनी सुरक्षा का ख्याल किये बगैर, लोगों ने यात्रा की. वहीं, टिकट काउंटर पर काफी भीड़ है. जनरल टिकट की लाइन में भी बहुत ज्यादा भीड़ रही. दूसरी ओर, रेलवे के सारे दावे खोखले साबित हो रहे है. ट्रेनें भी देर से ही चल रही है. लिहाजा, लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टाटानगर से खुलने वाली दुर्ग आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस में काफी भीड़ रही. लेकिन यह ट्रेन पिछले कई दिनों से 6 से 8 घंटे देर से ही चल रही है. साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के अप व डाउन दोनों ही ट्रेनों में काफी मारामारी की स्थिति है. एसी और स्लिपर कोच में भी यात्रियों की खचाखच भीड़ हो रही है. टाटानगर स्टेशन से कटिहार और बक्सर के लिए छठ स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है, जो नाकाफी साबित हो रही है. इधर टाटा थावे ट्रेन में भी टिकट को लेकर मारामारी रही.

बसों में वसूला गया 1700 से लेकर 2200 किराया

कई लोगों को ट्रेन का टिकट नहीं मिल पाया. ऐसे में अब उनके लिए बसें सहारा बनी. लेकिन मंगलवार को बिहार जाने वाली सरकारी बसें कम नजर आईं. ऐसे में उन्हें ज्यादा किराया देकर प्राइवेट बसों में जाना पड़ा . बिहार जाने के लिए 1700 रुपये से लेकर 2200 रुपये तक का टिकट मिल रहा है. पटना जाने के लिए नॉन एसी का किराया 1500 रुपये वसूला जा रहा है. वहीं, एसी बस का किराया 1800 से 2000 रुपये तक लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version