Jamshedpur News : एक्टिव से ज्यादा पैसिव स्मोकर होते हैं प्रभावित : मृत्युंजय धाउड़िया
Jamshedpur News : सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को मिली तंबाकू से होने वाली बीमारी की जानकारी
Jamshedpur News :
सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्पाद विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी व सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर योगेश्वर प्रसाद ने तंबाकू से होने वाली बीमारी के बारे में जानकारी दी. वहीं जिला नोडल पदाधिकारी डॉक्टर मृत्युंजय धाउड़िया ने एक्टिव एवं पैसिव स्मोकर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक्टिव से ज्यादा पैसिव स्मोकर प्रभावित होते हैं, सिगरेट के धुंआ में कार्बन मोनोऑक्साइड होते हैं जो की इंसान के फेफड़े को डायरेक्ट प्रभावित करता है. जिला परामर्शी मौसमी चटर्जी ने कोटपा की विभिन्न धाराओं के बारे में जानकारी दी. अंत में कुंदन कुमार ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जानकारी दी. साथ ही इसके लिए चालान कैसे काटना है, इस बारे में भी बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है