Jamshedpur News : एचएमपीवी के लक्षण वाले मरीजों की होगी जांच : सिविल सर्जन

Jamshedpur News : देश में मिले एचएमपीवी (ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस) को देखते हुए पूरे राज्य को अलर्ट कर दिया गया है. इसको लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जन व स्वास्थ्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:15 PM
an image

सिविल सर्जन ने जिला सर्विलेंस विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों संग की बैठक

Jamshedpur News :

देश में मिले एचएमपीवी (ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस) को देखते हुए पूरे राज्य को अलर्ट कर दिया गया है. इसको लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जन व स्वास्थ्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये थे. उसको देखते हुए बुधवार को सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने जिला सर्विलेंस विभाग के ऑफिस में विभाग के कर्मचारियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ ही सिविल सर्जन ने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक, सदर अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी सीएचसी, पीएचसी, शहरी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी प्राइवेट अस्पताल के प्रबंधक को पत्र लिखा है.

भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचें

बैठक में उन्होंने कई निर्देश दिये. कहा कि यह कोई नया वायरस नहीं है. इसके पहले भी आया है. इससे डरने की जरूरत नहीं है. इसको लेकर लोगों के बीच अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना है. एचएमपीवी संक्रमण से बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचा जाये. मास्क का प्रयोग करें. इसके साथ ही सभी अपने-अपने अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें. किसी भी अस्पताल में इस बीमारी के लक्षण वाले मरीज आते हैं तो इसकी जानकारी जिला सर्विलेंस विभाग को दें. उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी की जांच करने की जरूरत है. उसी मरीज की जांच होगी जो अस्पताल में भर्ती हैं और उनमें एचएमपीवी के लक्षण दिखायी दे रहे हैं. मरीजों की जांच एमजीएम मेडिकल कॉलेज में होगी, इसके लिए किट उपलब्ध करायी जा रही है. इस दौरान जिला सर्विलेंस विभाग के डॉ असद, सुशील कुमार तिवारी, दीपक कुमार, डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version