Loading election data...

Jamshedpur News : जवाहरनगर रोड नंबर-4 के लोगों ने फिल्टर प्लांट पर किया प्रदर्शन, 10 दिनों का अल्टीमेटम

Jamshedpur News : मानगो जवाहनगर रोड नंबर-4 के लोग विगत दो माह से पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 5:19 PM

फिल्टर प्लांट में प्रचुर पानी, स्थिति नहीं सुधरी तो प्लांट में लोग डेरा और घेरा डालेंगे : विकास सिंह

Jamshedpur News :

मानगो जवाहनगर रोड नंबर-4 के लोग विगत दो माह से पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. लंबे समय से इस क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नहीं किये जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को आक्रोशित स्थानीय लोगों ने फिल्टर प्लांट में भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी, जो सबसे अधिक परेशान दिखी. फिल्टर प्लांट में मौजूद पेयजल स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों को स्थानीय लोगों ने बताया कि दो माह से जवाहर नगर रोड नंबर-4 में एक बूंद पानी की सप्लाई नहीं हुई है. रोजगार करने वाले लोग हफ्ते में दो दिन पानी का जुगाड़ करने में काम पर नहीं जा पाते हैं. महिलाओं ने कहा कि पर्व-त्योहार नजदीक आ गये हैं. घरों की सफाई करनी है. पानी के अभाव में यह संभव नहीं है. नहाना तो दूर लोगों को शौच जाने के लिए सोचना पड़ रहा है. दो माह के अंतराल में कई बार लिखित और मौखिक शिकायत स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन किसी ने मामले का संज्ञान लेना तो दूर एक बार क्षेत्र में आकर सुध तक नहीं ली.

गाड़ी धुलाई के पानी का कनेक्शन दिया, घरों को नहीं

भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि मानगो नगर निगम द्वारा गाड़ी धुलाई के पानी का कनेक्शन दिया गया है, लेकिन घरों तक पानी पहुंचाने की कोई प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी है. विकास सिंह ने प्लांट के पदाधिकारियों से कहा कि यदि 10 दिनों में स्थिति सामान्य नहीं हुई तो क्षेत्र के लोग चौका-चूल्हा, बर्तन- बासन लेकर फिल्टर प्लांट में डेरा डंडा डाल देंगे. यहीं से नहा-धो कर बच्चे विद्यालय और कामगार लोग काम पर जायेंगे. प्रदर्शन में मुख्य रूप से विकास सिंह, अधिवक्ता अजीत सिंह, शशिकांत मंडल, सूरज मंडल, शत्रुघन सिंह, रोहित मंडल, लव शर्मा, मंटू शर्मा, विवेक सिन्हा, मुन्नी देवी, इंद्राणी देवी, रेश्मा सिंह, संदीप शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version