Jamshedpur News : एग्रिको मैदान में फूटा लोगों का गुस्सा, पहुंची पुलिस, जानिये पूरा मामला

सिदगोड़ा एग्रिको मैदान में शादी पार्टी के बाद वहां कचरा छोड़ देने से परेशान मॉर्निंग वॉकर्स का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 8:13 PM
an image

मैदान में शादी-पार्टी के बाद कचरा फैलाने से नाराज थे मॉर्निंग वॉकर्स व खिलाड़ी

पुलिस ने कराया शांत, शादी-पार्टी का आयोजन नहीं होने देने का दिया आश्वासन

Jamshedpur News :

सिदगोड़ा एग्रिको मैदान में शादी पार्टी के बाद वहां कचरा व गंदगी छोड़ देने से परेशान मॉर्निंग वॉकर्स व खिलाड़ियों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. सभी एकजुट होकर एग्रिको मैदान को खेल से संबंधित गतिविधियों को छोड़ अन्य आयोजन के लिए देने का विरोध करने लगे. इसके बाद मंगलवार को मैदान में पार्टी का आयोजन करने वाले आयोजक, टेंटवाले को बुलाया गया. मैदान में इस प्रकार गंदगी फैलाने को लेकर पूछा. इस पर आयोजक व टेंटवाले ने बताया कि सफाई की जिम्मेवारी इवेंट मैनेजर को दी गयी है. लेकिन इवेंट मैनेजर से फोन से संपर्क करने पर वह टाल-मटोल करने लगा. इसके बाद मैदान में गंदगी से परेशान लोग टेंट के सामान को आग लगाने की तैयारी करने लगे. इस दौरान सूचना पाकर सीतारामडेरा थाना की पुलिस मैदान पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया. साथ ही लोगों को आश्वस्त किया कि वे इस मैदान में शादी पार्टी वाले किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं देंगे.

एसडीओ को सौंपा जा चुका है ज्ञापन

इससे पहले भी कई बार सिदगोड़ा एग्रिको मैदान को खेल गतिविधि को छोड़ किसी अन्य आयोजन के लिए नहीं देने को लेकर एसडीओ व उपायुक्त को क्रीड़ा भारती, एग्रिको हेल्थ एसोसिएशन व खिलाड़ियों की ओर से ज्ञापन सौंपा गया था.

सांसद विद्युत वरण महतो ने भी दिया था आश्वासन

क्रीड़ा भारती के राजीव कुमार ने बताया कि एग्रिको मैदान में ओपन जीम के उद्घाटन के अवसर पर आये सांसद विद्युत वरण महतो को भी इस समस्या से अवगत कराया गया था, तब उन्होंने इस पर रोक लगवाने का आश्वासन दिया था.

एग्रिको मैदान में रात 10 बजे तक होती है खेल की गतिविधियां

एग्रिको मैदान में सुबह से लेकर रात 10 बजे तक विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां होती रहती है. इस मैदान में एग्रिको हेल्थ एसोसिएशन, क्रीड़ा भारती व अन्य संस्थाओं की ओर से फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल समेत कई प्रकार का खेल प्रतिदिन होता है. लोग रात दस बजे तक ओपन जीम में कसरत करते रहते हैं. ऐसे में शादी-पार्टी समेत अन्य आयोजन के लिए मैदान को किराये पर देने से काफी लोग प्रभावित होते हैं. खेल गतिविधियों पर विराम लग जाता है.

जेएनएसी के कर्मचारियों ने की साफ-सफाई

हंगामा होने के बाद पुलिस ने जेएनएसी को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद जेएनएसी के कर्मचारी पहुंचे और मैदान में फैली गंदगी को साफ किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version