सीट के लिए एनएमसी में किया जायेगा आवेदन
स्वास्थ्य विभाग से मिल चुकी है हरी झंडी
Jamshedpur News :
एमजीएम मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी (एफएमटी) विभाग के लिए दो व प्रिवेंटिव कॉमिनिटी मेडिसिन (पीसीएम) विभाग में जल्द ही पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई होगी. इन दोनों विभागों में एफएमटी में पोस्ट ग्रेजुएट के लिए दो व पीसीएम विभाग में चार सीट के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा आवेदन रांची यूनिवर्सिटी में किया गया है. कुछ दिन पहले ही रांची यूनिवर्सिटी से पांच सदस्यीय टीम आकर मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों का निरीक्षण किया था. टीम ने जांच के दौरान इन दोनों विभागों से संबंधित रिपोर्ट में सभी मानक सही पाया है. रांची यूनिवर्सिटी द्वारा दी गयी रिपोर्ट को प्राचार्य ने स्वास्थ्य विभाग में भेजा था. इसको देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी इन दोनों विभागों में पीजी की पढ़ाई के लिए हरी झंडी दे दी है.कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने बताया…
इसकी जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने बताया कि अब पीजी सीट के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को आवेदन किया जायेगा. इसके बाद वहां से जांच टीम आयेगी. जांच में सब कुछ सही पाया गया तो यहां इन दोनों विभागों में भी पीजी की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. मेडिकल कॉलेज में पहले से ही अलग-अलग विभागों को मिलाकर कुल 45 सीट पर पीजी की पढ़ाई हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है