Jamshedpur News : रांची से ऑनलाइन पीएम मोदी ने छह वंदेभारत को दिखायी हरी झंडी, पढ़िये पीएम की सभा की मुख्य बातें

Jamshedpur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छह वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों को हरी झंडी दिखानी थी, लेकिन बारिश के कारण वे टाटानगर स्टेशन नहीं आ पाये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 11:28 PM
an image

Jamshedpur News :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छह वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों को हरी झंडी दिखानी थी, लेकिन बारिश के कारण वे टाटानगर स्टेशन नहीं आ पाये. उन्होंने रांची से ही ऑनलाइन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी. टाटानगर स्टेशन पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, रांची के सांसद संजय सेठ, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन समेत अन्य लोग मौजूद थे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति में वंदे भारत ट्रेन और करोड़ों की योजना का उद्घाटन किया. इस मौके पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी गयी. साथ ही भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा रेल मार्गों पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी. देवघर-वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा रेल मार्गों पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी गयी.

प्रधानमंत्री के आगमन पर वन वे कर दिया गया था ट्रैफिक

रविवार को लगातार बारिश के बावजूद अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचने का कार्यक्रम तय होने पर आनन-फानन में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया. प्रधानमंत्री का काफिला रांची से सड़क मार्ग से कांदरबेड़ा के रास्ते सोनारी मरीन ड्राइव से होते हुए बिष्टुपुर गोपाल मैदान पहुंचा. इस दौरान सड़क को वन वे कर दिया गया था. प्रधानमंत्री के आने वाले रास्ते पर किसी भी वाहन के परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी. वाहनों का परिचालन दूसरे मार्ग से किया जा रहा था. कांदरबेड़ा में डीएसपी ट्रैफिक संजय कुमार एसपीजी की टीम के साथ खड़े थे. काफिला के चांडिल पार करते ही ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार और एसपीजी की टीम ने कमान संभाल लिया. इसके बाद प्रधानमंत्री को कार्यक्रम स्थल तक ले गये. कार्यक्रम समाप्ति के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से ही वापस रांची लौटे. इस दौरान भी रास्ता का वन वे किया गया था. एनएच पर भारी वाहनों का परिचालन वन वे कर दिया गया था.

पीएम की सभा की मुख्य बातें

झारखंड की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खूब बरसाया प्यारभारी बारिश के बीच 130 किलोमीटर सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे प्रधानमंत्रीकोल्हान की जनता ने भारी बारिश के बीच प्रधानमंत्री का छाता लेकर किया स्वागतकोल्हान के हजारों लोग प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचेसैकड़ों युवा पीएम का स्केच बनाकर मैदान में पहुंचे थेपीएम ने संबोधन रोक कर जताया सभी का आभारराज्य सरकार पर जमकर बरसे पीएम नरेंद्र मोदीजमशेदपुर में अपनी जमीन और मकान बचाने के लिए लोगों को बोर्ड लगाना पड़ रहा है, यह दुर्भाग्य की स्थिति है.

जब भाजपा की सरकार झारखंड में बनेगी तो भ्रष्टाचार का पाइ-पाइ का हिसाब लेंगे, उत्पाद सिपाही बहाली में युवकों की मौत की जांच करायेंगे

जेपीएससी और जेएसएसपी की परीक्षा भी नहीं करा पायी, बेरोजगारी भत्ता और पेट्रोल डीजल का पैसा का झूठ बोला, अब मंईंया योजना के नाम पर ठग रही सरकार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version