Jamshedpur News: प्रधानमंत्री रविवार (15 सितंबर) को झारखंड के जमशेदपुर से 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 हजार लाभुकों का गृह प्रवेश भी कराएंगे. पीएम मोदी सुबह लगभग 10:00 बजे झारखंड के टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे.
660 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री टाटानगर में ही 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे. इसके बाद बिष्टुपुर से गोपाल मैदान तक रोड शो करेंगे. साथ ही गोपाल मैदान में प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम के कार्यक्रम में ये लोग होंगे शामिल
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत पार्टी के सांसद-विधायक व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. पार्टी का दावा है कि प्रधानमंत्री की जनसभा में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे.
सुबह 9:00 बजे रांची पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 9:00 बजे विशेष विमान से झारखंड की राजधानी रांची पहुंचेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. गोपाल मैदान में जनसभा के बाद दोपहर लगभग 1:45 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से अहमदाबाद के लिए रवाना हो जायेंगे.
सुरक्षा में तैनात रहेंगे 4000 पुलिसकर्मी
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में आइपीएस रैंक के अधिकारियों समेत लगभग 4000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. इसमें डीएसपी स्तर के 45, इंस्पेक्टर स्तर के 115 व 650 एसआइ व एएसआइ स्तर के अधिकारी शामिल रहेंगे.
कई रेल परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाटानगर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 660 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वह झारखंड के देवघर जिले में मधुपुर बाइपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखेंगे.
बाइपास लाइन से हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर ट्रेनों के रुके की समस्या होगी खत्म
मधुपुर बाइपास लाइन के पूरा होने के बाद हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर ट्रेनों के रुकने की समस्या खत्म हो जायेगी. साथ ही गिरिडीह और जसीडीह के बीच यात्रा समय भी कम होगा. हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो इस स्टेशन पर कोचिंग स्टॉक के रखरखाव में मदद करेगा.
कुरकुरा-कनारोअन दोहरीकरण परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे
प्रधानमंत्री कुरकुरा-कनारोअन दोहरीकरण परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जो बंडामुंडा-रांची सिंगल लाइन खंड का हिस्सा है और रांची, मुरी एवं चंद्रपुरा स्टेशनों के रास्ते राउरकेला-गोमोह मार्ग का हिस्सा है. इस परियोजना से माल और यात्री यातायात की गतिशीलता बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी.
इन 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
इसके अलावा आमलोगों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 4 रोड अंडरब्रिज (आरयूबी) को भी राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा. प्रधानमंत्री 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे. इसमें टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी व राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं.
46 हजार लाभार्थियों के गृह प्रवेश में भाग लेंगे
प्रधानमंत्री झारखंड के 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे. वह लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री 46 हजार लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह में भी भाग लेंगे.
Also Read
जमशेदपुर में वर्षों से जमे कूड़े और नालियों की हुई सफाई, स्टेशन के रीडेवलपमेंट को मिली गति
सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंचा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर, विमानों की लैंडिंग बंद
पीएम मोदी के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा टाटानगर स्टेशन, अतिक्रमण हटा, हुई आकर्षक पेंटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले जमशेदपुर में ऐतिहासिक होगी पीएम मोदी की जनसभा, ऐसी है भाजपा की तैयारी