झारखंड : छह दिन बाद टूटी पुलिस-प्रशासन की नींद, अब हो रही ‘जमशेद’ की मां की तलाश
मामला तूल पकड़ने पर जिला समाज कल्याण विभाग व पुलिस हरकत में आयी है. 6 दिनों बाद अब पुलिस महिला की तलाश में जुटी है. इसके लिए पुलिस ने महिला के रिश्तेदारों से पूछताछ की. लेकिन महिला का पता नहीं चल सका है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मानगो पुलिस को पत्र लिखा.
Jamshedpur News: मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 12 की महिला और उसके बेटे जमशेद को न्याय दिलाने के लिये जिला प्रशासन और पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस पीड़ित महिला की तलाश में है. गत 17 नवंबर को मानगो पुलिस ने जिला बाल सुरक्षा अधिकारी के माध्यम से जमशेद को सोनारी स्थित सहयोग विलेज में पहुंचाया. लेकिन महिला को भटकने के लिए छोड़ दिया. पिछले छह दिनों से जमशेद की मां कहां है किसी को पता नहीं है. मानगो के लोगों ने भी पिछले छह दिनों से महिला को नहीं देखा. स्थानीय सहनवाज आलम ने बताया कि महिला अक्सर इधर- उधर भटकती रहती थी. लेकिन पिछले छह दिनों से वह नहीं दिखी है. महिला अच्छे परिवार की है. लेकिन मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह भटकती रहती है. इधर, मामला तूल पकड़ने पर जिला समाज कल्याण विभाग और पुलिस हरकत में आयी है.
छह दिनों बाद अब पुलिस महिला की तलाश में जुटी है. इसके लिए पुलिस ने महिला के रिश्तेदारों से पूछताछ की. लेकिन महिला का पता नहीं चल सका है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मानगो थाना की पुलिस को पत्र लिखकर महिला की तलाश करने की बात कही. सीडीपीओ सदर और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को भी महिला की तलाश कर उसे न्याय दिलाने का निर्देश दिया. मालूम हो कि मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 12 की महिला ने एमजीएम अस्पताल में गत 15 नवंबर को जमशेद को जन्म दिया, लेकिन जन्म लेने के कुछ घंटे बाद ही उसे अपनी मां से अलग कर दिया गया. जमशेद के गायब होने की खबर फैलने पर साकची थाना की पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस की सक्रियता देख महिला ने जमशेद को आठ घंटे बाद उसकी मां को सौंप दिया.
महिला की तलाश के लिए मानगो थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है. उसकी तलाश की जा रही है. महिला या उसके घरवालों के आवेदन पर केस दर्ज किया जायेगा. अगर घरवाले व महिला आवेदन देने में असमर्थ होते हैं तो पुलिस स्वयं ही इस मामले में केस दर्ज कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
मुकेश कुमार लुणायत, सिटी एसपी,जमशेदपुर
महिला की तलाश के लिए मानगो थाना को पत्र लिखा गया है. इसके अलावा सीडीपीओ सदर और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया है. महिला और बच्चे को न्याय दिलाया जायेगा.
संध्या रानी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी
Also Read: प्रभात खबर का असर : जमशेद को बाल संरक्षण आयोग दिलायेगा न्याय