शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर, चिह्नित किये जा रहे हैं असामाजिक तत्व
Jamshedpur News :
विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इस दौरान जिले के हर थाना क्षेत्र में हर रोज जिला पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों के मन से भय हटाने और मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है. शनिवार को जिले के कई थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया. इसके तहत बागबेड़ा डीबी रोड, स्टेशन रोड, बड़ा तालाब समेत कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया. इसके अलावा डीएसपी डीएसपी मुख्यालय-1 भोला प्रसाद के नेतृत्व में मानगो थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान पुलिस ने सभी चौक चौराहों पर मौजूद लोगों को बिना डर भय के मतदान करने की अपील की. पुलिस ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है, इसलिए किसी भी प्रकार से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी का. उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है. किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस को फौरन सूचित करें, ताकि समय पर पुलिस पहुंचे और मामला को समाप्त कर सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है